Sunday, November 30, 2008

परेशानी का सबब हो सकता है संभोग


लंदन। तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाईलामा का कहना है कि संभोग लोगों को संतुष्टि प्रदान करता है, लेकिन वह अल्पकालिक है एवं अक्सर विभिन्न समस्याओं की ओर धकेल सकता है।दलाईलामा के अनुसार दांपत्य जीवन कई उतार चढ़ाव पैदा करता है जिसके विपरीत ब्रह्मचर्य न केवल जीवन को बेहतर बनाता है बल्कि ज्यादा आजादी भी देता है।

दैनिक टेलीग्राफ ने दलाईलामा के हवाले से कहा कि संभोग का दबाव व संभोग की इच्छा वास्तविकता में मेरे हिसाब से क्षणिक सुखानुभूति है और अक्सर जटिलताओं की ओर अग्रसर करता है।

नाईजीरिया की राजधानी लागोस से तिब्बती आध्यात्मिक नेता के हवाले से अखबार ने लिखा है कि स्वाभाविक तौर पर मनुष्य होने के नाते यौन इच्छा पैदा होती है। लेकिन तब आप मानव विवेक का इस्तेमाल कर जान सकते हैं कि वे संबंध हमेशा समस्याओं से भरे होते हैं।

उन्होंने कहा कि सबसे अधिक हैरानी की बात यह है कि इस तरह के दांपत्य संबंधों के कारण आप में आत्महत्या करने या किसी की हत्या कर देने की प्रवृति जागृत हो सकती है।

Wednesday, November 26, 2008

समुद्र तट पर सेक्स पड़ा महंगा


दुबई के एक समुद्र तट [बीच] पर सार्वजनिक रूप से यौनानंद उठाने के जुर्म में सजा प्राप्त ब्रिटिश युगल पर अदालत को आखिर रहम आ गया तथा जुर्माना लेकर उसे स्वदेश भेजने की अनुमति दे दी।

मीडिया रिपोर्टो के अनुसार ब्रिटिश मीडिया कंपनी में एक्जीक्यूटिव 37 वर्षीय मिशेल पाल्मर और 34 वर्षीय विन्स एकर्स अक्टूबर में दुबई घूमने आए थे। एक दिन शहर के एक चहल पहल वाले बीच पर शराब के नशे में वे बहक गए तथा वहीं पर रति क्रीड़ा में लीन हो गए।

इस पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत ने उन्हें अवैध यौन संबंध कायम करने, अश्लीलता फैलाने और शराब पीने के आरोप में एक हजार दिरहम का जुर्माना और तीन माह कैद की सजा सुनाई। इस दौरान जमानत पर बाहर रहे।

बाद में उन्होंने अपीलीय अदालत में गुहार लगाई। तब अपीलीय अदालत ने उन पर रहम दिखाते हुए जुर्माना अदा करके रिहा करने का आदेश दिया।इस मामले को अंतरराष्ट्रीय मीडिया में बहुत सुर्खियां मिली थी। जुर्माना अदा करके इस प्रेमी युगल को स्वदेश भेज दिया जाएगा।

Sunday, November 23, 2008

हैप्पी आवर्स पर लगी नजर


शराबखानों और रेस्तरांओं में शराबखोरी पर नियंत्रण के लिए ब्रिटेन हैप्पी आवर्स में मिलने वाली छूट पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाले लोगों ने चेतावनी दी है कि युवाओं में यकृत से संबंधित मौतों में वृद्धि भविष्य की महामारी का संकेत है।स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आने वाले सप्ताह में एक बार स्वतंत्र पालिसी रिव्यू प्रकाशित हो जाए उसके बाद हैप्पी आवर्स के तहत शराब पीने की अवधि में छूट पर प्रतिबंध लगाना है या नहीं उसके संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी निर्णय लेंगे।

प्रतिबंध का यह प्रस्ताव उन कई प्रस्तावों में से एक है जो विशेषकर किशोरों और युवाओं में हाल के वर्षो में शराब पीने प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए सुझाए गए हैं। नए जनचेतना अभियान के तहत सरकार की एक करोड़ पचास लाख डालर खर्च करने की योजना है।

सरकार अल्पवयस्कों की शराब की आदत के लिए बने कानूनों के प्रत्यावर्तन में सुधार करना चाहती है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाले एक समूह ने कहा है कि कुछ युवाओं में लीवर की क्षति के लक्षण दिख रहे हैं जो सामान्य तौर पर बुजुर्गो में देखे जाते थे।

Friday, November 21, 2008

आंखों में गरीबी का दर्द है पर मुस्कुराहट नहीं


आस्कर पुरस्कार की दौड़ में शामिल वृत चित्र 'स्माइल पिंकी' की नायिका पिंकी की आंखों में गरीबी का दर्द है और उसके चेहरे पर मुस्कुराहट नहीं झलकती व गरीबी से लाचार मां-बाप को सूझ नहीं रहा कि उसका इलाज कैसे कराएं।

प्रसिद्ध वृत चित्र निर्मात्री मेगन माइलन के वृत चित्र 'स्माइल पिंकी' की नायिका पिंकी ही है। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के अहरौरा इलाके के रामपुर दबही गांव के निवासी राजेन्द्र सोनकर के घर पिंकी का जन्म हुआ और अब वह गांव के ही एक सरकारी स्कूल में कक्षा दो की छात्रा है। एक साल पहले तक कटे होठ और शरीर तथा चेहरे की विचित्र बनावट के चलते पिंकी गांव में हंसी का पात्र थी। वह ना चल पाती थी और न बोल पाती थी।

संयोगवश मेगन माइलन की नजर पिंकी पर पड़ी और उन्होंने उसके पात्र को केंद्र में रखकर एक वृत चित्र बनाया जिसका नाम है 'स्माइल पिंकी' तीस मिनट की इस फिल्म में वह मुख्य पात्र है।पिंकी पिछले पंद्रह दिन से बीमार है तथा उसे तेज बुखार आ रहा है। मजदूरी करने वाला उसका बाप यह समझ नहीं पा रहा है कि रोज मिलने वाली मजदूरी से सात लोगों के परिवार के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करे या दुनिया भर में चर्चित हो गई बेटी का इलाज कराए। पिंकी के चार भाई भी हैं जो कम उम्र के हैं तथा रोटी के लिए अपने बाप पर ही आश्रित हैं।

'स्माइल पिंकी' को ग्रामीण परिवेश और पहाड़ी लोकेशन पर फिल्माया गया है जिसमें पिंकी के पिता ने एक लोकगीत भी गाया है। मेगन ने पिंकी का सफल आपरेशन कराकर न केवल उसे मुस्कुराने का हक दिया बल्कि उसे बोलना भी सिखाया। इन दिनों पिंकी बीमार है। वृत चित्र के मुख्य पात्र के पास विदेशों से मिले उपहार के ढेर तो हैं लेकिन उसके मां बाप के पास इलाज का पैसा नहीं है। वह दवा के अभाव में तकलीफ सहने को मजबूर है।

'स्माइल पिंकी' दुनिया के उन आठ वृत चित्र में शामिल है जिसे आस्कर के लिए नामित किया गया है। तीन से पांच फिल्मों की अंतिम सूची आगामी 12 जनवरी को जारी होगी। स्माइल पिंकी का प्रीमियर पिछले जून में अमेरिका में हो चुका है और इसे खूब वाहवाही मिली है। मेगन माइलन के एक और वृत चित्र 'द लास्ट ब्याय आफ सूडान' को आस्कर में पुरस्कार मिल चुका है।

वो आंखों से जलाता है मोमबत्ती


अगर कोई आपसे कहे कि वह आंखों से मोमबत्ती जला सकता है तो निश्चित ही आप इसे मजाक मानेंगे। लेकिन, चीनी मार्शल आर्ट 'कुंगफू' का एक दीवाना वाकई ऐसा करता है।

चीन का यह शख्स अपनी आंखों से मोमबत्ती जलाता है। इस दौरान वह एक खास चश्मा पहनता है और एक बार में बारह मोमबत्ती तक जला लेता है। चीन के काईफेंग में रहने वाले 35 वर्षीय लिंग चुंगजिआंग यह कमाल अपनी आंखों से फूंक मारकर एक पाइप के जरिए करते हैं।

आठ साल की उम्र से अपने दादा के साथ कुंगफू का अभ्यास कर रहे लिन को अचानक एक दिन पता चला कि वह अपनी नाक बंद कर आंखों के जरिए हवा बाहर निकाल सकते हैं। 'चाइना न्यूज नेटवर्क' में बताया गया है कि लिन इसके अलावा और भी कई हैरतअंगेज कारनामे करते हैं।

Thursday, November 20, 2008

सेक्स के शौकीनों के लिए राजनैतिक पार्टी


क्या सेक्स आपको राजनीति के ऊंचे पायदान पर चढ़ा सकता है। यदि आपका जवाब नहीं हैं तो आस्ट्रेलिया इसकी एक मिसाल है जहां सेक्स को गंभीरता से लेने वालों के लिए एक राजनीतिक पार्टी बनाई गई है।

बृहस्पतिवार को द आस्ट्रेलियन सेक्स पार्टी स्थापित की गई। इसका स्लोगन है हम सेक्स को लेकर गंभीर हैं। इस पार्टी ने उन 40 लाख लोगों को अपना लक्ष्य बनाया है जो पोर्नोग्राफी को लेकर काफी संजीदा हैं। इनका विश्वास है इसकी मदद से स्टेट और फेडरल संसद में सीटों को जीतने में अंतर आएगा। इस पार्टी की नीतियों में राष्ट्रीय यौन शिक्षा पाठ्यक्रम, सेंसरशिप को समाप्त करना, सरकार के प्रस्तावित इंटरनेट फिल्टर को हटाना और लोगों को शादी करने में मदद करना शामिल है।


पार्टी की संयोजक फियोना पट्टन ने मीडिया में आई रिपोर्ट में कहा कि पांच साल में आस्ट्रेलियाई सेक्स उद्योग को इंटरनेट फिल्टर के कारण बाजार से बाहर कर सकता है। राष्ट्रीय यौन शिक्षा पाठ्यक्रम पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि सेक्स के बारे में बच्चों में जागरूकता लाना बेहद जरूरी है। हम चाहेंगे कि यौन शिक्षा को लागू किया जाए।

Friday, November 14, 2008

...जहां कार्यस्थल पर ही बनता है यौन संबंध


बीस फीसदी ब्रिटिश नागरिक कार्यस्थल पर यौन संबंध बनाने से गुरेज नहीं करते। एक सर्वे से खुलासा हुआ है कि हर पांच में से एक ब्रिटिश कार्यस्थल पर सेक्स करता है। इनमें से एक चौथाई पुरुष धन कमाने के लिए जबकि दस फीसदी महिलाएं कैरियर को रफ्तार देने के लिए ऐसा करती हैं। 'द आब्जर्वर' अखबार द्वारा कराए गए इस सर्वे में पाया गया कि करीब 49 फीसदी ब्रिटिश नागरिकों ने कैरियर में एक दफा इस तरह के संबंध बनाए।

सर्वे के मुताबिक हर पांच में से एक ब्रिटिशवासी एक शादी की बात पर यकीन नहीं करता। एक हजार नौकरीपेशा लोगों पर किए गए इस सर्वे के अनुसार समलैंगिकता जैसे मुद्दों पर ब्रिटिश नागरिक रूढि़वादी बने रहे।

45 प्रतिशत लोगों का कहना था कि समलैंगिक शादी की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए जबकि हर चार में से एक ब्रिटिश का कहना था कि समलैंगिक संबंधों को अवैध घोषित किया जाना चाहिए। सर्वे में यह तथ्य भी सामने आया कि 25 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों ने एक बार ऐसे संबंध बनाए।