Friday, December 19, 2008

पुरुषों से ज्यादा साथी रखती हैं युवतियां


ब्रिटेन में हुए एक सर्वेक्षण में पता चला है कि पुरुषों की तुलना में युवतियां अधिक लोगों से शारीरिक संबंध बनाती हैं।शोधकर्ताओं ने अध्ययन के बाद कहा है कि इस मामले में महिलाएं पुरुषों की तुलना में अधिक स्वच्छंद होती हैं और औसतन 21 साल आयु की युवतियां नौ पुरुषों से संबंध रखती है, वहीं युवक केवल सात महिलाओं से।हालांकि यह सर्वेक्षण केवल दो हजार लोगों से बातचीत के आधार पर किया गया है।

डेली टेलीग्राफ की खबर के अनुसार सर्वेक्षण से नतीजा निकाला गया है कि युवतियां दो बार धोखा दे सकती हैं और 70 प्रतिशत से अधिक युवतियां केवल एक रात के संबंध बनाती हैं।

सर्वेक्षण के अनुसार चार में से एक युवती दस से अधिक लोगों के साथ संबंध बना चुकी होती है जबकि पुरुषों में केवल पांच में से एक ऐसा करता है।

इस सर्वेक्षण का एक रोचक पहलू यह भी है कि यौन मामलों को लेकर केवल कुछ ही महिलाएं आज भी परंपरागत नजरिया रखती हैं। केवल एक प्रतिशत युवतियों ने कहा कि वे शादी के बाद ही यौन संबंध बनाने में यकीन रखती हैं। साथ ही अधिकतर युवतियां केवल 16 साल की उम्र में कौमार्य खो देती हैं।

Monday, December 1, 2008

सरकारी डोली चढ़ दुल्हनें चलीं पिया घर


सरकार और प्रशासन का यह संवेदनशील चेहरा है। वहीं आमलोगों की सदाशयता और परमार्थ करने के भाव का प्रकटीकरण भी। जिला प्रशासन ने उत्तर रक्षा गृह की एक दर्जन युवतियों को सरकारी डोली पर बिठा पिया के घर भेजा। नई जिंदगी की शुरूआत करने के लिए आवश्यक सामान भी प्रदान किए गए।

रविवार को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में वैदिक मंत्रोच्चार, मंगल गीतों एवं बैंड बाजे की धुन के बीच शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम में प्रशासन की ओर से विवाह मंडप सजा। मंडप में उत्तर रक्षा गृह की एक दर्जन लड़कियों के जीवन की डोर बंधी। मौके पर आशीर्वाद देने शहर उमड़ पड़ा। उपहारों की बौछार हो गई। हर जोड़े को अपनी गृहस्थी बसाने को लगभग हर जरूरी सामान उपलब्ध हो गया।

डीएम विपिन कुमार, डीएसपी नगर निर्मला कुमारी तो पहुंची हीं, समाज कल्याण विभाग के राज्य बाल संरक्षण इकाई के उप निदेशक रविनंदन सहाय एवं सहायक उप निदेशक अनीता कुमारी कार्यक्रम समापन तक मौजूद रहे।इस अनूठे वैवाहिक कार्यक्रम के बाद सभी जोड़ों ने बाबा गरीबनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की और फिर सरकारी डोली से ससुराल गई।