Sunday, February 15, 2009

बोझिल होती शादीशुदा जिंदगी में कारगर सेकेंड हनीमून


'उस दौर से शुरू करें फिर-ए-जिंदगी, हर शह जहां हसीन थी हम तुम थे अजनबी...' कुछ इसी तरह 'सेकेंड हनीमून डे' जैसे अवसर बोझिल होती शादीशुदा जिंदगी में रवानगी डालने के लिए कारगर हो सकता है। पश्चिम में 'सेकेंड हनीमून' मनाने का प्रचलन है। इसी आधार पर इसका प्रचलन कब से शुरू हुआ, इस बारे में निश्चित तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।

हालांकि इस तरह के छोटे-मोटे अवसर रिश्तों को न केवल तरोताजा कर देते हैं बल्कि उनमें नई ऊर्जा का संचार भी करने में सक्षम होते हैं। वरिष्ठ मनोचिकित्सक एस। सुदर्शन के अनुसार बीते कुछ समय में तेज रफ्तार जिंदगी के साथ ही खास कर नवविवाहित महिलाओं के मनोरोग की चपेट में आने की प्रवृत्ति काफी बढ़ी है। इसके पीछे वह तर्क देते हैं कि भाग-दौड़ भरी शहरी जिंदगी में नवविवाहित जोड़ों के पास एक-दूसरे के लिए काफी कम समय रहता है और अकसर दोनों के कामकाजी होने के कारण दोनों काफी कम वक्त साथ गुजारते हैं।

उन्होंने कहा कि वैवाहिक जिंदगी को लेकर लड़की कुछ सपने संजोए रहती है और जब उसकी ख्वाहिशें पूरी नहीं हो पाती हैं तो वह डिप्रेशन का शिकार हो जाती है। इससे बचने के बारे में मनौवैज्ञानिकों का मानना है कि शहरी जिंदगी के बीच पति-पत्नी दोनों को एक दूसरे के लिए फिक्रमंद रहना चाहिए और समय निकालना चाहिए। इससे आपसी प्रेम बढ़ेगा और शादीशुदा जिंदगी की समस्याएं दूर होंगी।डा. सुदर्शन के मुताबिक सेकेंड हनीमून जैसी सोच बेहतर होती है, क्योंकि पहले हनीमून के वक्त युगल एक दूसरे की अपेक्षाओं से अनजान रहते हैं, जबकि दूसरे हनीमून के समय एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझ चुके होते हैं ।

डाट काम के मैरिज गाइड शैरी स्ट्रीट्फ का कहना है कि हमने छह दफा हनीमून मनाया। हम जहां गए वहां की यादें हमारे लिए पहली दफा से अधिक महत्वपूर्ण रही। हकीकत यह है कि जब भी हम एक दूसरे के लिए वक्त निकालते हैं,वह अहम होता है।

पहले हनीमून के बजाय दूसरा हनीमून ज्यादा अहम होता है क्योंकि पहले हनीमून के वक्त अमूमन दोनों एक दूसरे से अंजान होते हैं और एक दूसरे की सोच को लेकर जेहन में तस्वीर साफ नहीं होती है। लेकिन दूसरे हनीमून के मौके पर दोनों न केवल एक दूसरे को समझ लेते हैं बल्कि दोनों का प्रेम एक नया आयाम ले चुका होता है।

मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि हर दिन व्यक्ति अपना और अपने परिवार का कई तरीकों से ख्याल रखता है। लेकिन क्या वह अपनी जिंदगी के सबसे महत्वपूर्ण रिश्ते का ध्यान रख पाता है। उनका मानना है कि व्यक्ति चाहे पति हो या पत्नी व्यस्त जिंदगी और जिम्मेदारियों के कारण एक दूसरे की भावनाओं का दमन करता रहता है। रोज-ब-रोज की जिंदगी की जिम्मेदारियों से दूर सेकेंड हनीमून दोनों का एक साथ गुजारा गया यादगार वक्त साबित हो सकता है।