Saturday, January 30, 2010

त्रिनिदाद में मोबाइल मंदिर


त्रिनिदाद एंड टोबैगो में हिंदुओं ने एक धार्मिक आयोजन के लिए एक विशेष मोबाइल मंदिर की स्थापना की है, जिसमें हनुमान की सात फुट लंबी प्रतिमा स्थापित है।
चलता-फिरता हनुमान मंदिर यहां के विभिन्न शहरों का भ्रमण कर रहा है। इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत गुरुवार को हुई थी, जो अगले सात दिनों तक जारी रहेगा।
गौरतलब है कि त्रिनिदाद की कुल आबादी का 44 फीसदी भारतीय मूल के लोग हैं, जिनमें अधिकांश हिंदू हैं। यहां लगभग 147,000 भारतीय 1845 और 1917 के मध्य उत्तर प्रदेश और बिहार से आए थे। धार्मिक आयोजन की व्यवस्था हिंदू उत्सव समाज ने की है।

1 comment:

Taarkeshwar Giri said...

अच्छी जानकारी दी है आपने।