Wednesday, May 19, 2010

अब 10 मिनट में दूर होगी नपुंसकता


आने वाले दिनों में वैज्ञानिक एक ऐसा इनहेलर [सांस के जरिए शरीर में दवा प्रक्षेपित करने वाला यंत्र] विकसित करने में सफलता हासिल कर लेंगे, जो 10 मिनट में नपुंसकता दूर करने में सक्षम होगा। यह बात एक शोध में सामने आई है।
इन भविष्य के उपयोगी इनहेलर में 'एपोमॉर्फीन' नाम की एक पाउडर रूपी दवा भरी होगी, जो दिमाग में मौजूद तंत्रिकाओं को रासायनिक क्रिया के जरिए उत्तेजित करेगी। एपोमॉर्फीन का इजाद पार्किसन रोग के निवारण के लिए किया गया था, लेकिन वैज्ञानिकों ने पाया कि इसमें मनुष्य की यौन शक्ति बढ़ाने की भी क्षमता है।
नए इनहेलर को लेकर काम चल रहा है। इसका स्वरूप काफी हद तक दमे के इलाज के लिए उपयोग में लाए जाने वाले इनहेलर की तरह ही होगा।
अब तक नपुंसकता और कमजोर यौन शक्ति वाले लोग अपनी यौन संतुष्टि के लिए वियाग्रा और अन्य तरह की शक्तिवर्धक दवाओं का उपयोग करते आ रहे हैं, लेकिन अब उन्हें इस दवाओं से छुटकारा मिल सकता है।

1 comment:

शिक्षामित्र said...

लोगबाग और ज्यादा वक्त देने को तैयार मिलेंगे बशर्ते समस्या वास्तव में दूर हो जाए।