Saturday, May 15, 2010

महिलाओं के स्पर्श से बढ़ता है आत्मविश्वास


महिलाओं का स्पर्श अपनी निजी जिंदगी में दिक्कतों का सामना कर रहे पुरुषों के लिए बेहद कारगर है। एक नए शोध से पता चला है कि महिलाओं के स्पर्श मात्र से पुरुष खुद को अधिक सुरक्षित और जोखिम लेने में सक्षम पाते हैं।
वेबसाइट 'एक्सप्रेस डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक शोध में बताया गया है कि अगर कोई पुरुष परेशानी से जूझ रहा हो या चिंता में डूबा हो तो ऐसे में महिलाओं के स्पर्श से चिंताओं में कमी आती है।
इस शोध में यहां तक कहा गया है कि अगर कोई पुरुष आर्थिक तंगी का सामना कर रहा हो और ऐसे में उसकी महिला साथी अपना हाथ उसकी पीठ पर रख दे तो उस व्यक्ति को बहुत सुकून महसूस होता है।
इस शोध में कुछ पुरुष और महिला स्वयंसेवियों को शामिल किया गया था। शोधकर्ताओं ने अलग अलग तरीकों से स्वागत करने का तरीका को चुना। कुछ महिलाओं और पुरुषों ने कंधे पर स्पर्श किया, कुछ ने हाथ मिलाया और कुछ ने दूरी बनाए रखी। इसके बाद शोधकर्ता इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि महिलाओं का स्पर्श पुरुषों के लिए खास है।

8 comments:

sonal said...

संबल देता है स्पर्श , सिर्फ महिलाओ का ही नहीं पुरुषो का भी
जादू की झप्पी भूल गए क्या

Rajeysha said...

लेकि‍न क्‍या.. हर स्‍पर्श सुकून देता है ??? यह सोचना चाहि‍ये।

Mithilesh dubey said...

acchi jankari dee hai aapne

नरेश सोनी said...

कभी अनुभव नहीं किया। अबकी करके देखूंगा।

Unknown said...

रोचक

M VERMA said...

शोध हो न हो पर यह तो सत्य है ही.
आत्मविश्वास डिग रहा है -- स्पर्श करके आता हूँ

दिनेशराय द्विवेदी said...

सही बात है।

राजकुमार सोनी said...

सोनलजी की बात से सौ फीसदी सहमत।