Sunday, August 17, 2008

चूहे के दिमाग से चलेगा रोबोट


ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने एक ऐसा रोबोट तैयार किया है जो चूहे के मस्तिष्क में पाए जाने वाले न्यूरोन्स से नियंत्रित होता है। समझा जाता है कि वैज्ञानिकों की यह सफलता उन्हें मिर्गी, पर्किन्सन और अज्लाइमर्स जैसी बीमारियों का इलाज खोजने में मदद करेगी।

रीडिंग यूनिवर्सिटी में साइबरनेटिक्स के विभागाध्यक्ष और इस शोध अभियान के प्रमुख प्रो। केविन वारविक ने बताया कि यह खोज दो कारणों से काफी उम्मीदें जगाती है। एक तो इसलिए क्योंकि जैविक मस्तिष्क अपने स्वयं के सचल रोबोट को नियंत्रित कर रहा है। और दूसरा, इसलिए क्योंकि इसकी मदद से हम पता लगा सकेंगे कि मस्तिष्क सीखता कैसे है और अपने अनुभवों को याद कैसे रखता है।

अब वैज्ञानिक इस रोबोट को अपने आसपास के माहौल से परिचित कराने के लिए प्रयासरत हैं। उन्हें उम्मीद है कि इस रोबोट के मस्तिष्क के कार्यकलापों के आधार पर वह मिर्गी, पार्किन्सन और अल्जाइमर जैसी बीमारियों का इलाज खोज सकेंगे।

वैज्ञानिकों ने इस रोबोट को एनिमेट नाम दिया है। प्रो. वारविक ने बताया कि एनिमेट तेजी से सीख रहा है।

No comments: