Tuesday, August 19, 2008

टापलैस बाइक परेड को मिली हरी झंडी

न्यूजीलैंड के ऑर्कलैंड में महिलाओं की बहुचर्चित 'टापलैस बाइक परेड' रोक लगाने के बाद इस साल फिर से अदालत की हरी झंडी मिल गई है। वर्ष 2003 से हर साल आयोजित होने वाली इस परेड को लेकर लोगों में खासा आकर्षण रहता है।
आकलैंड शहर में होने वाली इस अनोखी परेड में टापलैस महिलाएं मोटरसाइकिल चलाती नजर आएंगी। आकलैंड सिटी काउंसिल की जज निकोल मैथर्स ने उस अपील को खारिज कर दिया, जिसमें इस परेड को लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई थी।

जज ने अपने फैसले में कहा कि इस परेड में कोई बुरी बात नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'पिछले साल इस परेड को देखने के लिए एक लाख लोग जुटे थे, जिसका मतलब है कि बड़ी संख्या में लोग इस परेड का विरोध नहीं कर रहे।' अगले हफ्ते आयोजित होने जा रही इस परेड को देखने के लिए इस बार करीब एक लाख लोगों के जुटने की बात कही जा रही है।

इस साल के सबसे बडे़ परेड की शुरुआत 29 अगस्त को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 .45 पर होगा जो उपरी क्वीन सेंट से क्वाय सेंट तक जाएगी।

No comments: