
भले ही वैलेंनटाइंस डे युवा जोड़ों के लिए बेहद खास होता हो, लेकिन एक शोध के अनुसार प्यार में संतुष्टि के मामले में बुजुर्ग जोड़ों ने युवाओं को पीछे छोड़ दिया है। मॉन्ट्रियल विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के अनुसार, युवा जोड़ों की तुलना में बुजुर्ग जोड़े अपने जीवनसाथी के साथ ज्यादा संतुष्ट रहते हैं।
वैज्ञानिकों ने संबंधों में संतुष्टि के स्तर को मापने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त 'स्पैनीर डायडिक एडजस्टमेंट स्केल' का प्रयोग किया, जिसमें उन्होंने 511 सेवानिवृत्त बुजुर्ग जोड़ों को चुना।
मनोवैज्ञानिक गिल्स ट्रुडल की अगुवाई में हुए इस शोध से पता चला कि बुजुर्ग जोड़ों ने 119 से 120 अंक प्राप्त किए, जबकि औसत कनाडाइयों को इस स्केल पर 114 अंक प्राप्त हुए।
ट्रुडल के मुताबिक, बुजुर्ग जोड़ों के बीच प्यार के संतुष्टि को मापने के लिए यह विश्व का पहला प्रामाणिक अध्ययन है। ट्रुडल कहते हैं कि युवा जोड़ों की तुलना में बुजुर्ग जोड़ों के बीच तलाक की दर कम होना भी उनके स्वस्थ संबंधों की निशानी है।
2 comments:
इतने समय साथ रहते रहते आपसी सामनजस्य अच्छा हो जाता है.. :)
nice
Post a Comment