Friday, August 22, 2008

बोतल में बंद संदेश मिला 23 साल बाद


दुनिया में लोग अजीवों-गरीब हरकतें करते रहते हैं इसी कढ़ी में अपना नाम जोड़ते हुए स्कॉटलैंड के एक व्यक्ति को बोतल में बंद अपना वह संदेश मिला है, जो उसने करीब 23 साल पहले एक बोतल में रखकर समुद्र में फेंक दिया था।

'डेली टेलीग्राफ' में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड वेली ने 1985 में एक संदेश लिखकर एक बोतल में डाला और उसे ले जाकर उत्तरी स्कॉटलैंड के ओर्कने में समुद्र में फेंक दिया। उस समय डोनाल्ड की उम्र महज 11 साल थी। उसने अपने संदेश में लिखा था कि जिस किसी को भी यह बोतल मिले, वह उसमें लिखे संदेश को उस तक पहुंचा दे।

दो दशक से भी ज्यादा अर्सा गुजरने के बाद स्कॉटलैंड के पूर्वी तट पर बसे कस्बे सेंट एंड्रयूज के वेस्ट सैंड्स में 'बीच' की सफाई करवा रहे स्वयंसेवी संगठन के एक दल को यह बोतल मिली। बोतल में लिखा संदेश पाने के बाद स्वयंसेवी दल ने डोनाल्ड का पता लगाकर बरसों पुराना उसका संदेश उसे सौंपा। डोनाल्ड की उम्र इस समय 33 साल है और वह पेशे से इंजीनियर है।

3 comments:

राज भाटिय़ा said...

मजेदार,

Udan Tashtari said...

रोचक समाचार! आभार!

PREETI BARTHWAL said...

रोचक घटना