आमतौर पर ऐसी घटनाएं हमलोग फिल्म में देखते हैं या किस्से-कहानियों में पढ़ते हैं लेकिन हकीकत यह है कि साठ साल पहले बिछड़े भाई-बहन हाल ही में जब फिर मिले तो उन्हें पता चला कि दोनों एक-दूसरे से महज चार मील के फासले पर रह रहे थे और मिले इतने सालों बाद।
87 वर्षीय जार्ज कलविक छह दशक पहले अपनी बहन लूसी हीनन [88] से अपनी इंजीनियरिंग फर्म की देश भ्रमण यात्रा के दौरान बिछड़ गए थे। संयोग से तीन माह पहले जार्ज अपने समुदाय की एक बैठक में शरीक हुए तो उन्हें एक रिश्तेदार से पता चला कि लूसी बर्मिघम स्थित लेगली में रह रही हैं। यह सुनकर दशकों से क्विंटन में रह रहे जार्ज हैरत में पड़ गए क्योंकि उनके घर से लेगली कुछ मिनटों की दूरी पर है।
'डेली टेलीग्राफ' में जार्ज के हवाले से कहा गया है, 'मुझे लगता था कि लूसी की मौत हो गई होगी। मैं उसे लगभग भूल चुका था।' जार्ज ने कहा, 'अब इतने सालों बाद लूसी से मिलना बेहद ही भावुक था। शुरू में तो हमारे मुंह से शब्द ही नहीं निकले।'
जार्ज ने कहा, 'मुझे इस बात का दुख है कि हमने 60 साल गंवा दिए। लेकिन अब हम एक-दूसरे के बेटे-बेटियों और नाती-पोतों से मिलकर बेहद खुश हैं।'
No comments:
Post a Comment