Monday, October 20, 2008

प्यार एक बीमारी व सेक्स इसका इलाज


सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन है सच। प्यार एक बीमारी है। और इसका इलाज सेक्स है। ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी की डाक्टर लेसेल डासन ने अपने शोध के बाद यह नतीजा निकाला है।


डासन के मुताबिक यह बीमारी अक्सर अमीर गरीब के बीच प्रेम संबंधों और उसकी विफलता के कारण होती है। दबा प्यार और उसे पाने की चाहत के चलते इंसान को गुस्सा, फ्रस्टेशन और यहां तक कि मानसिक रोग भी हो सकते हैं। अभी तक इसे संगीत, बेहतर खान-पान और मानसिक व्यायामों से ठीक करने की कोशिश की जाती थी। लेकिन डासन के मुताबिक लव सिकनेस से उबरने का एकमात्र उपाय सेक्स है।


उन्होंने इलाज के तौर पर मरीज को संगीत में ध्यान लगाने की सलाह भी दी। डासन ने कहा कि लव सिक से पीडि़त लोगों को व्यस्त रहना चाहिए और हो सके तो दोस्तों से दर्द बांट लेना चाहिए। लेकिन इस बीमारी से छुटकारा पाने का सबसे बेहतर तरीका सेक्स है। सेक्स से प्यार करने वालों के शरीर से नुकसानदायक तत्व बाहर निकल जाते हैं। यही नुकसानदायक तत्व बीमारी की वजह बनते हैं।

No comments: