Saturday, October 18, 2008

डांस में माहिर कामकाजी रोबोट


दक्षिण कोरियाई शोधकर्ताओं ने एक ऐसा रोबोट विकसित किया है जो नाच सकता है। यही नहीं, काम-काज ठीक से नहीं होने पर यह रोबोट भावुक भी हो जाता है।

माहरू नाम का यह रोबोट डांस करते वक्त वक्त बाकायदा अपनी भौहें व होंठ हिलाता है और आंखें भी नचाता है। नाचते समय यह तरह-तरह के मुंह बनाकर अपने भाव भी व्यक्त करता है और उन भाव से मिलती-जुलती दो तरह की गंध भी छोड़ता है। माहरू चलते वक्त अपने शरीर के ऊपरी हिस्से को स्वतंत्रतापूर्वक हिला सकता है।

इस रोबोट को कोरिया इंस्टीट्यूट आफ साइंस एंड टेक्नोलाजी के शोधकर्ताओं के एक दल ने विकसित किया है। इस दल के प्रमुख शोधकर्ता यू बम जेई का कहना है कि माहरू से घरेलू कामकाज में मानवीय रोबोट के व्यावसायिक इस्तेमाल के रास्ते खुलेंगे।

उन्होंने बताया कि डांस करने में माहिर माहरू उसमें लगे एडवांस मोशन कैप्चर सिस्टम के जरिए विभिन्न इंसानी हरकतें करने में सक्षम है। माहरू अपने हाथों के जरिए रास्ते में पड़ी चीजों को हटा सकता है। यू ने बताया कि उनकी टीम ने एक सेंसर युक्त 'माहरू-एम' रोबोट भी विकसित किया है जो विभिन्न चेहरों और वस्तुओं में भेद कर सकता है।

No comments: