Friday, October 17, 2008

अब घोड़े का अल्कोहल टेस्ट


रोमानिया की यातायात पुलिस ने हाल में एक घोड़े का अल्कोहल टेस्ट कराया। एक बग्घी में जुते इस घोड़े ने सड़क किनारे बेंच पर बैठे एक आदमी को टक्कर मार दी थी। टेस्ट में पता चला कि टक्कर के वक्त घोड़ा शराब के नशे में टुन्न था।

गोर्ज काउंटी में हुई इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि बग्घीचालक के लाख प्रयासों के बावजूद घोड़ा बेकाबू होकर भाग रहा था। 56 वर्षीय बग्घीचालक आयन ड्रेगन ने पुलिस को बताया कि वह एक पशु मेले से घोड़ा खरीदकर घर लौट रहा था कि यह हादसा हो गया।

पुलिस को शक है कि शायद घोड़े को बेचने से पहले उसे मजबूत व स्वस्थ दिखाने के लिए ही शराब पिलाई गई होगी। इलाके के मुख्य पशु चिकित्सक आयन इलुता ने कहा कि जब पुलिस ने उनसे घोड़े का अल्कोहल टेस्ट करने को कहा तो वह हैरान रह गए।

उन्होंने कहा कि इससे पहले किसी ने उनसे ऐसी गुजारिश नहीं की थी। वैसे इस रोचक घटना का दुखद पहलू यह है कि घोड़े ने घर के बाहर बेंच पर बैठे जिस 86 वर्षीय व्यक्ति को टक्कर मारी थी, गंभीर चोटें आने के कारण उसकी मौत हो गई।

No comments: