Sunday, October 19, 2008

बंदर को मिला बाडी गार्ड


चर्चित नेता या अभिनेता के साथ हमेशा लगे रहने वाले बाडी गार्ड तो आपने जरूर देखे होंगे। लेकिन, क्या आपने किसी जानवर के बाडी गार्ड के बारे में सुना है? चीन के एक चिडि़याघर में अनाथ बंदर के बच्चे की रक्षा के लिए अधिकारियों ने उसे एक कुत्ता बतौर बाडी गार्ड उपलब्ध कराया है।

चीन के जियाओजू शहर में स्थित चिडि़याघर के कर्मियों का कहना है कि इस छोटे अनाथ बंदर को अन्य बंदर बहुत परेशान करते थे। कई बार तो उन्हें बंदर की जान बचाने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा। 'चाइना न्यूज नेटवर्क' में चिडि़याघर के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है, 'हमने बंदर के पिंजरे में एक कुत्ते को इस उम्मीद के साथ रखा कि वह इस अनाथ की रक्षा करेगा।

सेई हू नाम का यह कुत्ता अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा है। जैसे ही कोई बंदर को तंग करता है, वह उसे डराकर भगा देता है। बंदर भी काफी चालाक है, खतरे की भनक लगते ही वह झट से कुत्ते की पीठ पर चढ़ जाता है।' जब से यह कुत्ता बंदर का बाडी गार्ड बना है अन्य बंदर हताश हैं। कई बार उन्होंने बंदर को परेशान करने की कोशिश की लेकिन सेई हू की वजह से हर बार में नाकाम रहे।

1 comment:

Udan Tashtari said...

सही है, कल ही न्यूज में भी देखा इनका बॉडी गार्ड.