आंख बंद, डिब्बा गायब वाली कहावत तो पुरानी है, लेकिन यहां इसी से मिलता-जुलता कुछ नया वाकया सामने आया है। बिजली गई और असली दुल्हन गायब!
थेनी में एक जगह सामूहिक विवाह समारोह आयोजित कराया गया था। शुभ मुहूर्त के समय जब 40 दूल्हे अपनी-अपनी दुल्हन के गले में मंगल सूत्र बांध रहे थे, ठीक उसी वक्त बिजली गुल होने से उनमें से दो अपना निशाना चूक गए। वीराचामी ने सुबालक्ष्मी के गले में मंगल सूत्र बांधने के बजाय, उसके नजदीक खड़ी उसकी सहेली के गले में मंगल सूत्र डाल दिया। इसी तरह बालामुरगन ने अपनी दुल्हन शिवकामी के बजाय किसी दूसरी लड़की के गले में पवित्र धागा बांध दिया।
दुल्हन बदलने के इस मामले का पता चल गया और जल्द ही मामला सुलझा भी लिया गया। श्री सुब्रमण्यमस्वामी मंदिर में हुई इस अदला-बदली की भूल सुधारने के लिए खास पूजा कराई गई और फिर दुल्हन के गले से मंगल सूत्र निकालकर उसे सही लड़की के गले में डलवाया गया।
2 comments:
हद है भाई-क्या कहा जाये!!
-----------------
निवेदन
आप लिखते हैं, अपने ब्लॉग पर छापते हैं. आप चाहते हैं लोग आपको पढ़ें और आपको बतायें कि उनकी प्रतिक्रिया क्या है.
ऐसा ही सब चाहते हैं.
कृप्या दूसरों को पढ़ने और टिप्पणी कर अपनी प्रतिक्रिया देने में संकोच न करें.
हिन्दी चिट्ठाकारी को सुदृण बनाने एवं उसके प्रसार-प्रचार के लिए यह कदम अति महत्वपूर्ण है, इसमें अपना भरसक योगदान करें.
-समीर लाल
-उड़न तश्तरी
thanks for this advice.
Post a Comment