Saturday, September 20, 2008

बिल्ली और मुर्गी की दोस्ती


बिल्ली को मुर्गे-मुर्गियों का दुश्मन माना जाता है। लेकिन, मिडलटन के एक फार्महाउस में रहने वाली बिल्ली और एक मुर्गी की दोस्ती देखते ही बनती है।
इस बिल्ली की नाम स्नोई है और मुर्गी का ग्लैडीस। करीब ढाई माह पहले ग्लैडीस को उसकी मालकिन जेन एथरिज ने एक लोमड़ी से बचाया था। दस साल की स्नोई इस घटना के बाद से ही ग्लैडीस की देखभाल कर रही है।जेन ने बताया कि उनकी एक मुर्गी ने 14 चूजे दिए थे। इनमें ग्लैडीस भी थी। दो दिन बाद एक लोमड़ी आई और कई चूजों को चट कर गई। ग्लैडीस सहित केवल तीन चूजे ही किसी तरह बच सके। जिंदा बचे दो अन्य चूजे भी बाद में मर गए।
जेन ने ग्लैडीस की सुरक्षा के लिहाज से उसके लिए अलग से एक बाड़ा तैयार करवाया। यहीं पर उसकी दोस्ती स्नोई से हो गई। जेन ने बताया कि स्नोई ही ग्लैडीस की साफ-सफाई करती है। जेन के अनुसार ग्लैडीस अब ढाई महीने की हो गई है और घर के सदस्य की तरह है। स्नोई और ग्लैडीस में खूब जमती है। दोनों एक-दूसरे के साथ खेलती हैं। ग्लैडीस जब भी बाहर खुले में घूमती है स्नोई उसकी निगरानी करती है।

1 comment:

Udan Tashtari said...

दिलचस्प एवं रोचक!!