Friday, September 12, 2008

पांच साल के बच्चे ने कर डाली ४७ लाख की खरीदारी


आप इस बात की कल्पना भी नहीं कर सकते कि घर में रखी तिजोरी खुली मिलने पर सर्बिया के एक अबोध बच्चे ने क्या किया? हम आपको बताते हैं। पांच साल का यह बच्चा अपने दोस्तों के साथ करीब स्थित शापिंग माल पहुंचा और उसने थोड़ी-बहुत नहीं बल्कि 60 हजार पौंड [करीब 47 लाख रुपये] की खरीदारी कर डाली।

सर्बिया के व्यापारी स्लोवोदान मार्कोबिच के पांच वर्षीय बेटे जोब्जा को एक दिन घर में रखी तिजोरी खुली मिल गई। जोब्जा ने तिजोरी से रकम निकाली और अपने दोस्तों की पलटन लेकर शापिंग माल पहुंच गया। फिर क्या था उनके जो मन में आया उन्होंने वही खरीद लिया। कपड़े, खिलौने, साइकिल, कंप्यूटर, गेम्स और न जाने क्या-क्या। स्लोवोदान को अपनी गलती का एहसास तब हुआ जब उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ दर्जनों शापिंग बैग लेकर घर लौटा।

स्लोवोदान ने कहा कि वह अपनी तिजोरी में ताला जड़ना भूल गए थे लेकिन उन्हें इस बात पर यकीन नहीं हो रहा कि छोटे से बच्चे ने इतनी सारी खरीदारी कैसे कर ली। उन्होंने पुलिस से इस घटना की तहकीकात करने की मांग की। अब बेलग्राद की पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

No comments: