कई बार लोग फ्रिज में सामान रखकर भूल जाते हैं। अगर आप भी फ्रिज में खाद्य पदार्थ रखकर भूलने के आदी हैं तो आपके लिए यह एक अच्छी खबर हो सकती है। वैज्ञानिक एक ऐसा फ्रिज बना रहे हैं जो आपको खाद्य पदार्थ के खराब होने से पहले मैसेज या ई-मेल के जरिए सतर्क करेगा।
मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के दस वैज्ञानिक इस अत्याधुनिक उपकरण पर काम कर रहे हैं। यह फ्रिज संदेश भेजकर उपभोक्ता को खाना खराब होने के बारे में चेतावनी देगा। इस प्रोजेक्ट के प्रमुख डा। ब्रूस ग्रीव के मुताबिक ब्रिटेन में खाने की जमकर हो रही बर्बादी के चलते इसे तैयार किया गया है। फ्रिज में लगे एक बैटरी रहित लेबल के जरिए खाने की स्थिति का पता चलेगा। यह फ्रिज अगले साल तक बाजार में आ जाने की उम्मीद है।
2 comments:
मुझे तो वाकई बहुत आराम हो जायेगा. आभार इस जानकारी के लिए.
"It will be going to be a miracle than, thanks for sharing"
Regards
Post a Comment