तूफान और उनके रास्ते का पूर्वानुमान जल्द विशेष गुब्बारों से लगाया जा सकता है। एक गुब्बारे की कीमत लगभग 2000 डालर होगी।
पिरामिड के आकार वाले गुब्बारों के शुक्रवार को मियामी में अनुसंधानकर्ताओं और छात्रों ने प्रयोग के लिए छोड़ा। अनुसंधानकर्ताओं ने उम्मीद जताई है कि तूफानों का अगला मौसम शुरू होने से पहले सैकड़ों गुब्बारों को इस प्रयोजन से छोड़ा जाएगा ताकि अटलांटिक में आने वाले तूफानों की पूर्व सूचना के लिए आंकड़े उपलब्ध हो सके।
वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी समुद्र के ऊपर वायुमंडलीय स्थितियों के बारे में वैज्ञानिकों के पास सीमित आंकड़े हैं। अमेरिका के दक्षिणपूर्व तट और कैरिबियाई द्वीपसमूह से सैकड़ों गुब्बारों को इस कार्य के लिए छोड़े जाने से बेहतर आंकड़े सुलभ हो सकेंगे।
अनुसंधानकर्ताओं को उम्मीद है कि कुछ वर्षो के परीक्षण से पूर्वानुमान में तीन चार और पांच दिन तक का सुधार हो सकता है। इससे समय से लोगों को सुरक्षित जगह पहुचाने में मदद मिलेगी।
No comments:
Post a Comment