डाल्फिन से प्रेरित होकर कैलिफोर्निया की एक कंपनी ने पनडुब्बी सरीखी ऐसी बोट डिजाइन की है जो पानी की सतह और अंदर चलने के साथ ही हवा में भी करतब कर सकती है।
डाल्फिन की शक्ल की इस बोट की कीमत 30,000 पौंड [करीब २.46 लाख रुपये] है। जरा इसकी खासियत पर भी गौर कर लें। बोट में दो लोग बैठ सकते हैं। 1500 सीसी और 215 हार्सपावर के इंजन की यह बोट पानी की सतह पर अधिकतम 45 मील प्रति घंटे की रफ्तार से भागने में सक्षम है जबकि पानी के अंदर इसकी आधी गति से। किसी डाल्फिन की तरह यह बोट हवा में कलाबाजियां खाने में भी सक्षम है।
फाइबर से बनी 15 फीट लंबी यह बोट पानी के अंदर लंबे समय तक रह सकती है। इसे डिजाइन करने वाली कंपनी आइनस्पेस की हर साल ऐसी 20 बोट बनाने की योजना है। बोट की छत मजबूत पालीकार्बोनेट से बनाई गई है, जिसका इस्तेमाल एफ-16 जैसे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू विमान बनाने में भी किया जाता है।
1 comment:
very interesting.
Regards,
Vivek Gupta
mailtovivekgupta@gmail.com
Post a Comment