Sunday, September 7, 2008

नौ साल तक बीवी को रखा केबिन में कैद


स्वीडन के एक 58 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी को नौ साल तक छोटे से केबिन में कैद रखा। मामला खुलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने उसे आरोपी करार देते हुए हिरासत में रखने और मनोचिकित्सक से जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

एक्सजो कस्बे में रहने वाले इस व्यक्ति ने 1999 से ही अपनी पत्नी को 15 वर्ग मीटर आकार के एक केबिन में कैद कर रखा था। हालांकि इस व्यक्ति ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत करार दिया है। नौ साल तक एक कमरे में कैद रहने के कारण उसकी पत्नी मल्टिपल स्कलेरोसिस (मस्तिष्क व तंत्रिकाओं के ऊतकों का कठोर हो जाना) जैसे गंभीर रोग का शिकार हो गई है। उसका वजन घट कर 40 किलोग्राम रह गया। फिलहाल वह महिला अस्पताल में भर्ती है और डाक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई है।

कहानी यहीं खत्म नहीं होती। गिरफ्तारी के बाद इस व्यक्ति ने अपनी पहचान छुपाने की भी कोशिश की। उसने अपनी पहचान के तौर पर पुलिस को जो प्रमाण दिए वह ऐसे व्यक्ति के निकले जिसकी आठ साल पहले मौत हो चुकी थी।