Thursday, September 11, 2008

जज व वकील के रोमांस से टली मौत की सजा


टेक्सास की एक अदालत में जज और वकील के बीच रोमांस की खबर के बाद एक व्यक्ति की मौत की सजा पर अमल टाल दिया गया। अब अदालत जज और वकील के इस कथित रोमांस की खबर की जांच में जुट गई है।

दोहरे हत्याकांड में मौत की सजा पाने वाले 39 वर्षीय चा‌र्ल्स डीन हुड ने अदालत में एक अपील की। इसमें उसने आरोप लगाया कि उसे सजा सुनाने वाली जज वर्ला सुई हालैंड और अभियोजन पक्ष के वकील थामस ओ कोनेल के बीच रोमांस के चलते निष्पक्ष न्याय और सुनवाई के उसके अधिकार का उल्लंघन हुआ है।

गौरतलब है कि हुड को बुधवार को मौत की सजा दी जानी थी। लेकिन, अदालत ने अब जज और वकील के इस रोमांस प्रकरण की रिपोर्ट आने तक उसकी मौत की सजा पर रोक लगा दी है। हालैंड व थामस से एक-दो दिनों में इस बारे में पूछताछ शुरू होगी।

पिछले सप्ताह अमेरिका के 22 जजों ने टेक्सास के गवर्नर रिक पैरी से हुड की सजा के अमल पर रोक लगाने की मांग की थी। जजों द्वारा गवर्नर को लिखे गए पत्र में कहा गया था, 'इसमें कोई संदेह नहीं कि हुड के मामले की निष्पक्ष सुनवाई पर इन संबंधों का प्रभाव पड़ा होगा। इसलिए इसकी जांच रिपोर्ट आने तक सजा पर अमल न किया जाए।'

1 comment:

दीपक बरनवाल said...

jankaree achchhee hai
refrence ke kam aayega
thanx for information